सेंट्रल लॉन, राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन के सबसे निकट है। दो समानांतर जल चैनल उत्तर और दक्षिण की ओर जाते हैं, जो पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले दो अन्य जल चैनलों को काटते हैं। इस प्रकार इन जल चैनलों से उद्यान वर्गाकार ग्रीड में बंटा हुआ है। जहां ये जल चैनल मिलते हैं उस जगह पर बलुआ पत्थर के फव्वारे हैं जिनका आकार विक्टोरिया रेजिया लिली से प्रभावित है। फव्वारों में वाटर जेट हैं जो बारह फीट की ऊंचाई तक जल की धार को उठा सकते हैं। उद्यान के चारों ओर करीने से मौलसिरी के पेड़ लगाए गए हैं।
राष्ट्रपति, सेंट्रल लॉन में प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य स्वागत समारोह जैसे ‘एट होम’ का आयोजन करते हैं।