भारतीय लोकतंत्र और एकता का प्रतीक
राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों के पद और वेतनमान संबंधी विवरण

 

क्र.सं.अधिकारियों का नामपदनामस्तर
राष्ट्रपति के सचिव
1श्री राजेश वर्माराष्ट्रपति के सचिव17
प्रशासनिक स्कंध
2डॉ राकेश गुप्ताराष्ट्रपति के अपर सचिव15
3श्रीमती विदिशा मैत्राविशेष कार्य अधिकारी (विदेशी मामले)13
4श्री मुकेश कुमारनिदेशक13
5डॉ सुनीष एस.आंतरिक वित्तीय सलाहकार13
6श्रीमती स्वाति शाहीविशेष कर्तव्य पर12
7श्री जोसेफ एंटनीनिदेशक13
8श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदीनिदेशक13
9श्रीमती रुबीना चौहानउप सचिव12
10श्री गजराज सिंहविशेष कार्य अधिकारी (हिंदी)12
11श्री भरत भूषणउप सचिव12
12श्री पंकज सौरभअवर सचिव (प्रशासन, ईबीए)11
13श्री एस.एम. समीअवर सचिव (स्थापना, सीए-I, सीए-II और उद्यान)11
14श्रीमती दविंदर कोहलीअवर सचिव (सामान्य प्रशासन और गैराज)11
15श्रीमती प्रियंवदा रतीशअवर सचिव (सीए-III)11
16श्रीमती शाइस्ता परवीनसलाहकार (कल्याण, आईआईएयू)11
17श्री गौतम कुमारअवर सचिव (गृह अनुभाग और स्वच्छता)11
18श्री पी.सी. मीणाअवर सचिव (जनता-I, जनता-॥, रिकॉर्ड्स और ओ एंड एम)11
19श्रीमती उषा सुधीन्द्रप्रधान निजी सचिव11
20श्रीमती किरण बालाप्रधान निजी सचिव11
21श्री आनंद मोहन झाप्रधान निजी सचिव11
सैन्य स्कंध
22मेजर जनरल आर एस मनरालराष्ट्रपति के सैन्य सचिव14
23ग्रुप कैप्टन अभय ए फनसालकर वीएमराष्ट्रपति के उप सैन्य सचिव13
24कैप्टन रवनीत सिंह रंधावानियंत्रक, राष्ट्रपति का घर13
वैयक्तिक स्कंध
25श्रीमती मेहता सम्पदा सुरेशराष्ट्रपति के निजी सचिव13
26कर्नल (डॉ.) किरण कुमार कोम्पेलाराष्ट्रपति के चिकित्सक13
27डॉ. समीक्षा जैनराष्ट्रपति के उपचिकित्सक11
प्रेस स्कंध
28अजय कुमार सिंहराष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव15
29श्री सुनील कुमार त्रिवेदीविशेष कार्य अधिकारी (अनुसंधान)मूल संवर्ग (NTPC) स्केल
30श्री बिजय कुमार नायकराष्ट्रपति के अतिरिक्त प्रेस सचिव13
31श्रीमती नविका गुप्ताराष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव12
अन्य
32श्री अनुपम कुमार नागजनसंपर्क अधिकारी, आगंतुक प्रबंधन प्रकोष्ठ11
33श्री कुमार समरेशजनसंपर्क अधिकारी, संग्रहालय11
34श्री पंकज प्रोतिम बोरदोलोईउप निदेशक11
35श्री अमित गोठवालएक्‍जीक्‍यूटिव शेफ11

 * अधिकारियों की सूची वरिष्ठता के अनुसार नहीं है

  सूचना का अधिकार अधिनियम
क्र.सं.अधिनियम के प्रावधानराष्ट्रपति सचिवालय के संबंध में सूचना
1इसके संगठन, कार्य और दायित्वों का विवरणयह सूचना राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
2इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और दायित्वराष्ट्रपति सचिवालय के सभी अधिकारियों के कार्य आवंटन का चार्ट वेबसाइट पर है।
3पर्यवेक्षण और जवाबदेही के चरणों सहित निर्णय प्रक्रिया में अपनाई गई कार्य प्रणालीवेबसाइट पर कार्य आवंटन में निर्णय प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली दी गई है। कार्य आबंटन में जवाबदेही भाग भी शामिल है।
4अपने कामकाज के निर्वहन के लिए निर्धारित मानदंडराष्ट्रपति सचिवालय के लिए कोई विशिष्ट मानदंड नहीं हैं। भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों में लागू सामान्य नियम/अनुदेश राष्ट्रपति सचिवालय पर भी लागू होते हैं।
5इसके कार्यों को सम्पन्न करने के लिए कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावली और रिकॉर्डराष्ट्रपति सचिवालय अन्य केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों पर लागू सामान्य नियमों/विनियमों का पालन करता है।
6इसके द्वारा धारित अथवा इसके नियंत्रणाधीन दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरणअनुच्छेद 77(3) के अंतर्गत, राष्ट्रपति ने भारतसरकार के कारोबार के संचालन तथा मंत्रालयों के बीच ऐसे कार्य आवंटन के नियम बनाए थे। सम्बन्धित मंत्रालय, मूल फाइलों और कागजातों के संरक्षक हैं।
7नीति के निर्माण और उसके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में जनता के सदस्यों के साथ विचार- विमर्श अथवा अभ्यावेदन के लिए मौजूद व्यवस्थाओं का विवरणचूंकि नीतियों का निर्माण और कार्यान्वयन सम्बन्धित मंत्रालयों और विभागों द्वारा किया जाता है, इसलिए जनता के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रपति सचिवालय के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है।
8इसके द्वारा गठित, दो या उससे अधिक व्यक्तियों वाले बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों का विवरण। इसके अतिरिक्त, जनता इनसे मिल क्या इसकी बैठकें जनता के लिए खुली होती हैं अथवा क्या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त जनता को उपलब्ध होते हैंलागू नहीं
9इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिकाअधिकारियों के नाम, पदनाम सहित, वेबसाइट पर दिए गए हैं।
10इसके प्रत्येक अधिकारियों द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, इसके विनियमों में उपलब्ध क्षतिपूर्ति व्यवस्था सहितसूचना वेबसाइट पर दी गई है
11इसकी प्रत्येक एजेंसी को आवंटित बजट,सभी योजनाओं का विवरण, प्रस्तावित व्यय तथा संवितरण रिपोर्टसम्बन्धित मंत्रालयों द्वारा योजनाएं और नीतियां कार्यान्वित की जाती हैं।
12आबंटित राशियों सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की पद्धति तथा ऐसेलागू नहीं।
13रियायतों के प्राप्तकर्ताओं, इसके द्वारा प्रदान किए गए परमिट या प्राधिकार का ब्योरालागू नहीं।
14इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध या रखी गई सूचना का विवरणसूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है
15जनता के लिए पुस्तकालय या वाचनालय है तो उसके कार्य के समय सहित सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरणराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जनता के लिए कोई पुस्तकालय या वाचनालय का रखरखाव नहीं किया जाता।
16जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनामराष्ट्रपति सचिवालय के जन सूचना अधिकारियों और अन्य विवरण के नाम और पदनाम वेबसाइट पर दिए गए हैं।