भारतीय लोकतंत्र और एकता का प्रतीक
राष्ट्रपति सचिवालय में कार्य वितरण

 

अधिकारी का नाम श्री/श्रीमती/सुश्री राष्ट्रपति के सचिवराष्ट्रपति सचिवालय के प्रशासनिक प्रधान
1. राष्ट्रपति के सचिव का कार्यालय
दीप्ति उमाशंकर, भाप्रसे (हरि:93)राष्ट्रपति के सचिवराष्ट्रपति सचिवालय के प्रशासनिक प्रधान
आनन्द मोहन झाप्रधान निजी सचिव 
ऊषा सुधीन्द्रप्रधान निजी सचिव 
2. राष्ट्रपति के अपर सचिव का कार्यालय
डॉ. राकेश गुप्ता, भाप्रसे (हरि: 1997)राष्ट्रपति के अपर सचिवप्रशासन और संवैधानिक मामले
वरुण रंजननिजी सचिव 
3. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव का कार्यालय
अजय कुमार सिंहराष्ट्रपति के प्रेस सचिवप्रेस, मीडिया और अभिभाषण संबंधी मामले
अनुराग शर्मानिजी सचिव 
4. राष्ट्रपति के सैन्य सचिव का कार्यालय
मेजर जनरल आर.एस. मनरालराष्ट्रपति के सैन्य सचिवसमारोह, यात्रा और निमंत्रण संबंधी मामले
कृष्ण कान्त रायप्रधान निजी सचिव 
5.वैयक्तिक कक्ष
सम्पदा सुरेश मेहता भाप्रसे (महा:2008)राष्ट्रपति के निजी सचिवराष्ट्रपति के कार्यों और राष्ट्रपति कीमुलाक़ात से संबंधित मामले
मृत्युंजय शर्मा भारासे (आईटी: 2009)राष्ट्रपति के विशेष कार्य अधिकारी 
देबश्वेता बनिक,भाप्रसे (हि.प्र.:2013)राष्ट्रपति के निजी सचिव 
धीरेंद्र कुमार साहू अनुभाग अधिकारी 
रत्नेश कुमारअनुभाग अधिकारी 
6. प्रेस एवं मीडिया प्रभाग
बिजय कुमार नायक भाप्रसे (ओडिशा:2007) (सेवानिवृत्त)राष्ट्रपति के अतिरिक्त प्रेस सचिवप्रेस, मीडिया और अभिभाषण संबंधी मामले
किरणकुमारी निजी सचिव 
सुनील कुमार त्रिवेदीविशेष कार्य अधिकारी (अनुसंधान) 
जय भगवाननिजी सचिव 
नाविका गुप्ता भासूसे (2010)राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव 
किरण बालाप्रधान निजी सचिव 
सौरभ कर्माकरफोटोग्राफिक अधिकारी 
7. प्रशासन, स्थापना एवं आरक्षण प्रकोष्ठ
जोसेफ आन्टणिनिदेशकहाउसहोल्ड और उद्यान सहित राष्ट्रपति सचिवालय के समस्त  स्टाफ से संबंधित सभी मामले
पंकज सौरभअवर सचिव 
राजेश कुमारअनुभाग अधिकारी (प्रशासन) 
जॉय कुमार साहाअनुभाग अधिकारी 
(स्थापना)
 
सुचित कुमार मांझी अनुभाग अधिकारी 
(आरक्षण अनुभाग)
 
8. कला एवं संग्रहालय
स्वाति शाही, आईपी एंड टी एएफएस ग्रेड ‘ए’ (2011)आंतरिक वित्त सलाहकारसंग्रहालय एवं कला से संबंधित कार्य
पंकज प्रोतिमबोरदोलोईउप निदेशक 
सूरज कुमार युतकनीकी अधिकारी 
डा. रूचि सिंह बाओनीडिप्टी क्यूरेटर 
उमेश कुमार अहूजा वरिष्ठ तकनीकी रिस्टोरर 
9. नकद, बिल प्रशासन. एवं स्था.
भारत भूषणउप सचिवमासिक वेतन, व्यक्तिगत दावों आदि के बिल तैयार करने से संबंधित मामले।
प्रेम चंद मीणाअवर सचिव  (आहरण एवं संवितरण अधिकारी) 
अनिल कुमारअनुभाग अधिकारी 
10. केन्द्रीय पंजीयन
भारत भूषणउप सचिवराष्ट्रपति सचिवालय से सभी संचारों की प्राप्ति और प्रेषण से संबंधित मामले
गौतम कुमारअवर सचिव 
उमा शंकरअनुभाग अधिकारी 
11. समारोह, निमंत्रण, यात्रा
ग्रुप कैप्टनएएफणसलकर, वीएमराष्ट्रपति के उप-सैन्य सचिव 
सी. गणेशननिजी सचिव 
संजय सुन्दरियालअवर सचिव 
अशोककुमारअनुभाग अधिकारी  (आमंत्रण) 
राजीव बरुआअनुभाग अधिकारी  (समरोहिक) 
नवीन कुमारअनुभाग अधिकारी  (यात्रा) 
12. संवैधानिक मामले- I और II
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदीनिदेशक

विभिन्न संवैधानिक मामले।   

भारत के राष्ट्रपति को प्रदत्त शक्तियों से संबंधित मामले। 

भारत के उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, 

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, 

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्योंआदि की नियुक्तियाँ। 

एस एम सामीअवर सचिव 
अश्वनी कुमारअनुभाग अधिकारी  (CA-I) 
ज़ुबैर आलम खानअनुभाग अधिकारी  (CA-II) 
13. संवैधानिक मामले-III
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदीनिदेशककेंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य उच्चतर शिक्षा संस्थानों से संबंधित मामले।
प्रियंवदा रतीशअवर सचिव 
ज़ुबैर आलम खान अनुभाग अधिकारी 
14. सम्पदा भवन और आवास (ई.बी.ए.)
मुकेश कुमार भाआसे (2007)निदेशकराष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली और दिल्ली के बाहर स्थित अन्य संपत्तियों का रखरखाव।
प्रियंवदारतीशअवर सचिव  
अजीत कुमारअनुभाग अधिकारी 
15. विदेशी मामले प्रभाग
विदिशा मैत्रा, आईएफएस (2009)विशेष कार्य अधिकारी (ईए)- निदेशक स्तरराष्ट्रपति सचिवालय के विदेश से  जुड़ेमामले।
टि. किपगेननिजी सचिव 
एसएमसामीअवर सचिव 
ज़ुबैर आलम खानअनुभाग अधिकारी  
16. गेराज
मुकेश कुमार भाआसे (2007)निदेशकवाहनों की खरीद और रखरखाव
दविंदरकोहलीअवर सचिव 
कुलचंद्रा कुमारअनुभाग अधिकारी 
17. उद्यान अनुभाग
मुकेश कुमार भाआसे (2007)निदेशकराष्ट्रपति के उद्यान एवं अन्य उद्यानों का रखरखाव।
एस एम सामी अवर सचिव  
सुचितकुमार मांझीअनुभाग अधिकारी 
18. सामान्य प्रशासन
मुकेश कुमार भाआसे (2007)निदेशकलेखन सामग्री, वर्दी और सूचना प्रौद्योगिकी वस्तुओं की खरीद तथा टेलिफोन एक्सचेंज का कार्य
दविन्दर कोहलीअवर सचिव 
प्रमोद कुमारअनुभाग अधिकारी 
19. हिन्दी प्रभाग
गजराज सिंहविशेष कार्य अधिकारी (हिन्दी)हिन्दी से संबंधित कार्य
20. हाउसहोल्ड प्रभाग 
कैप्टन (आईएन) रवनीत सिंह रंधावानियंत्रक, राष्ट्रपति हाउसहोल्डआधिकारिक तौर पर आने वाले मेहमानों के लिए आवास और खानपान की व्यवस्थाकरना, राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक समारोहों के संबंध में व्यवस्था से संबंधित कार्य। राष्ट्रपति के कार्यालय एवं निवास आदि का रखरखाव।
स्टेफी थॉमसनिजी सचिव 
अविनेश यादवअति. नियंत्रक, राष्ट्रपति हाउसहोल्ड 
अमित गोठवालप्रमुख शेफ 
रमेश कुमार अनुभाग अधिकारी  (हाउसहोल्ड ) 
अमित कुमार अनुभाग अधिकारी  (स्वच्छता) 
21. आंतरिक वित्त
 डॉ. सुनीश एस आईडीएएस (2010)    निदेशकबजट अनुमान और संशोधित अनुमान से संबंधित सभी मामलों, विभिन्न वित्तीय मामलों के संबंध में परामर्श देनातथा खातों का रखरखाव करना आदि।
  ऐश्वर्या रावतनिजी सचिव 
महेन्द्र पाल पोपलीवरिष्ठ लेखा अधिकारी 
अभिषेक कुमार झासहायक लेखा अधिकारी 
मोहिन्दरकुमारसहायक लेखा अधिकारी 
लक्ष्मी महर भूषणमअनुभाग अधिकारी , (आईआईएयू) 
फुलवा देवीअनुभाग अधिकारी  (कल्याण) 
के. श्रीनिवासअनुभाग अधिकारी  (वेतन एवं लेखा कार्यालय)     
22. संदेश, संदर्भ और क्लिपिंग तथा लाइब्रेरी
नाविका गुप्ता भासूसे (2010)राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिवराष्ट्रपति के संदेशों से संबंधित मामले
नीता थवानीअनुभाग अधिकारी 
23. राष्ट्रपति सम्पदा चिकित्सालय
कर्नल (डॉ.) किरण कुमार कोम्पेलाराष्ट्रपति के चिकित्सकराष्ट्रपति और अन्य लोगों की  चिकित्सा-सेवा करना।
डॉ. समीक्षा जैनराष्ट्रपति के उप-चिकित्सक 
शैलेंद्र कुमार यादवअनुभाग अधिकारी 
24. जनता अनुभाग I और II
भारत भूषणउपसचिवआमजन से प्राप्त होने वाली सार्वजनिक याचिकाओं, अपीलों  और अभ्यावेदनों आदि से संबंधित मामले।
गौतम कुमारअवर सचिव 
कमलेश बोराअनुभाग अधिकारी 
25. रिकार्ड और ओ. एंड एम
भारत भूषणउप सचिवराष्ट्रपति सचिवालय के समस्त रिकार्ड का रखरखाव और संरक्षण, तथा राष्ट्रपति सचिवालय के संगठनात्मक व्यवस्था सम्बन्धित मामले
पी.सी. मीणाअवर सचिव 
कमलेश बोराअनुभाग अधिकारी 
26. सूचना का अधिकार
भारत भूषणउप सचिव एवंकेंद्रीय जन सूचना अधिकारी 
गौतम कुमारकेंद्रीय सहायक जन सूचना अधिकारी 
अजय कुमार सैनीअनुभाग अधिकारी 
27. आगंतुक सुविधा केंद्र
स्वाति शाही, आईपी एंड टी एएफएस ग्रेड ‘ए’ (2011)विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारीराष्ट्रपति भवन के विभिन्न सर्किटों, राष्ट्रपति निवास सिकंदराबाद और राष्ट्रपति निवास मशोबरा में जनता के भ्रमण से संबंधित मामले।
अनुपम कुमार नाग जन संपर्क अधिकारी 
कुमार समरेश    जन संपर्क अधिकारी 
28. प्रथम अपीली प्राधिकारी
विदिशा मैत्रा, आईएफएस (2009)निदेशक 
29. विभागीय सुरक्षा अधिकारी
मुकेश कुमार भाआसे (2007)निदेशक 
30. मुख्य सतर्कता अधिकारी
विदिशा मैत्रा, आईएफएस (2009)निदेशक 
31. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए संपर्क अधिकारी
जोसेफ आन्टणिनिदेशक 
32. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संपर्क अधिकारी
श्री शिवेन्‍द्र चतुर्वेदीनिदेशक 
33. दिव्यांगजनों के लिए संपर्क अधिकारी
भारत भूषणउप सचिव